
रिपोर्ट : आशुतोष गुप्ता
मीरजापुर, (उ.प्र.) : रक्त की लगातार कई दिनों से कमी होने के कारण जरूरतमन्द मरीजो को समय से रक्त नही उपलब्ध हो पाता है लेकिन इस समस्या को दूर करने के लिए मीरजापुर ब्लड डोनर क्लब के सदस्यों ने पूरी जिम्मेदारी ले लिया है। क्लब के संस्थापक – कृष्णानन्द हैहयवंशी ने बताया की हमारा क्लब परिवार रक्त की कमी को गम्भीरता से हमेशा से लेता आया है .. रक्तदान बनाओ अभियान के तहत रक्तदान करवा कर निरन्तर ब्लड की आपूर्ति पूरा किया है । मेरा सभी युवा पीढ़ी से अनुरोध है कि वेक्सिनेशन से पहले रक्तदान जरूर करें क्योंकि वेक्सीन लगने के बाद आप 15 दिन के बाद ही रक्तदान कर पाएंगे। आज – सबसे पहले विवेक कुमार, देवांग सोनी, आदित्य बर्नवाल और आदित्य चौरसिया ने रक्तदान किया।इस मौके पर अभिषेक साहू, आकाश सिंह, रामकुमार गुप्ता PRO, अमित पटेल LT, अम्बुज पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।