Khula Sach
कारोबारताज़ा खबर

किसानों की सुविधा के लिए ओरिगो ने डिजिटल ऑक्शन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया

मुंबई : खेती से जुड़े हितधारकों के लिए नई सेवाओं की श्रृंखला शुरू करने के लिए प्रशंसित भारत के प्रमुख एग्री-फिनटेक स्टार्टअप्स में से एक ओरिगो ने एक और उपलब्धि हासिल की है। ई-ऑक्शन सेवा का शुभारंभ कर प्लेटफॉर्म अब सभी यूजर्स को समग्र अनुभव देने में सक्षम हो गया है। यह सुविधा सभी वस्तुओं के निर्बाध व्यापार की अनुमति देता है और साथ ही आप अपनी वस्तुओं को पारदर्शी व डिजिटल तरीके से खरीद-बेच सकते हैं। यह एक ऐसा डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है जो मूल्य की खोज, मूल्य जोखिम, लेनदेन के सेटलमेंट, फॉरवर्ड और रिवर्स ऑक्शन आदि विकल्प प्रदान करता हैं जो किसानों, व्यापारियों और प्रोसेसर्स की वर्तमान आवश्यकता है।

ओरिगो का ई-ऑक्शन प्लेटफॉर्म सभी प्रतिभागियों को मोबाइल फोन के माध्यम से अपने स्थान से ही डिजिटल रूप से रजिस्ट्रेशन करने, आगामी नीलामी पर सूचनाएं प्राप्त करने की अनुमति देगा ताकि वे उसमें भाग ले सकें। यह ऑक्शन और सभी दस्तावेजों की पारदर्शिता और मोबाइल व डिजिटल पेमेंट से पेमेंट ट्रैकिंग की सुविधा देता है जिससे किसान अपने खातों में तेजी से और सीधे भुगतान प्राप्त कर सकते हैं। ऑक्शन प्लेटफॉर्म वस्तुओं के फॉरवर्ड ऑक्शन (बेचने के लिए) और रिवर्स ऑक्शन (खरीदने के लिए) की क्षमता प्रदान करता है।

ओरिगो का ऑक्शन प्लेटफॉर्म निजी और सरकारी दोनों संस्थाओं के लिए उपयोगी होगा। सरकारी इकाइयां खुले बाजार में अतिरिक्त स्टॉक की बिक्री के लिए प्लेटफॉर्म का आसानी से उपयोग कर सकती हैं और किसानों से एमएसपी पर फसल खरीदकर उनके अकाउंट्स ममें त्वरित डिजिटल भुगतान के लिए प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकती हैं।

Related posts

Poem : हे ईश्वर तुझे बारंबार प्रणाम…

Khula Sach

पंजाबी फिल्म ‘पुआडा’ 2 अप्रैल को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

Khula Sach

फ़िल्म पत्रकार शामी एम. इरफ़ान को मातृ शोक

Khula Sach

Leave a Comment