Khula Sach
ताज़ा खबरमनोरंजन

Chhatarpur : कन्या पूजन एवं मासिक वितरण से हुई फिल्म उद्घाटन समारोह की शुरुआत। वरिष्ठ समाजसेवी और पत्रकार संतोष गंगेले जी का रहा मार्गदर्शन

– टीव्ही/फिल्म अभिनेता आरिफ शहडोली ने किया ओनलाइन उद्घाटन

रिपोर्ट : निर्णय तिवारी

नोगाव/छतरपुर, (म0प्र0) : “बुन्देलखण्ड में फिल्म निर्माण की अच्छी संभावनाएं हैं। आज बुन्देली भाषा में बनी – अकड़बम फिल्म को हम ओनलाइन रिलीज करके अच्छा अनुभव कर रहे हैं, रज्जू राजा, राज पेन्टर बुंदेलखंडी, वीरेन्द्र कुशवाहा का यह प्रयास अच्छा है । आज से हम सभी फिल्म कार , बुन्देलखण्ड में सारी फिल्में बुन्देलीबुड के नाम के साथ बनायें । अकड़बम बुन्देलीबुड का नाम बढ़ायेगी ” उक्त विचार बुन्देलखण्ड फिल्म उद्योग फेसबुक पेज पर , बुंदेली भाषा में बनी फिल्म -“अकड़बम” की ओनलाइन रिलीजिंग करते हुये रिलीजिंग सेरेमनी के मुख्य अतिथि ,अनेक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित , प्रसिद्ध अभिनेता लेखक निर्देशक डॉ.आलोक सोनी ने व्यक्त किये । ओनलाइन उद्घाटन करते हुए प्रसिद्ध अभिनेता आरिफ़ शहडोली ने सभी कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुये आर्शीवाद दिया । संचालन फिल्म के सहायक निर्देशक राज पेन्टर बुन्देलखण्डी ने किया । इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार ,समाजसेवी संतोष गंगेले ने भी विचार व्यक्त किये । स्वागत भाषण फिल्म निर्देशक ,सम्पादक वीरेन्द्र कुशवाहा ने दिया । फिल्म में मुख्य किरदार रज्जू राजा, अर्चना, हरेंद्र सिंह सेंगर एवं लक्ष्मी प्रसाद ने निभाये हैं। इस फिल्म का निर्देशन एवं एडिटिंग वीरेंद्र कुशवाहा एसएसआर स्टूडियो नौगांव ने किया है। फिल्म में कुल दो गीत हैं जो रज्जू राजा एवं कमलेश कुशवाहा ने गाए हैं। असिस्टेंट डायरेक्टर राज पेंटर बुंदेलखंडी हैं। नौगाँव बुंदेलखंड अंचल में बनी महाराजा छत्रसाल क्रिएशन की बुन्देली फिल्म अकड़ बम को यूट्यूब पर रज्जू राजा लोकगीत एवं एसएसआर स्टूडियो एन्ड फिल्म्स लोकगीत चैनल देख सकते है। अकड़ बम फिल्म का निर्माण नौगांव के आसपास के क्षेत्र में बुंदेलखंड के युवाओं द्वारा किया गया है। आभार मुख्यपात्र ओर लेखक रज्जूराजा ने व्यक्त किया । इस फिल्म में मनोरंजन , लव स्टोरी, मारधाड़, कॉमेडी सभी कुछ है ।सभी विषयों को बड़ी ही कुशलता से फिल्माया गया है। बुंदेली फिल्म अकड़ बम की शूटिंग चंदौरा, तिंदनी, मऊ सहानियाँ, नेगुवां, सगुनियाँ अजनर आदि स्थानों पर की गई है।

Related posts

एम्‍पायर सेंट्रम ने अपनी सीएसआर पहल ‘मुंबई मेगा टैलेंट हंट’ को लॉन्‍च किया यह पहल सामुदायिक सशक्तिकरण के लिए कला को एक संसाधन के रूप में देखती है

Khula Sach

Mirzapur : भारत को विकास की दिशा में ले जाने की मात्र एक शक्ति शिक्षा है- पूर्व प्रमुख जय कुमार सिंह

Khula Sach

Varanasi : कार्यकर्ता सम्मेलन में अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने ‘वन बूथ-10 यूथ’ के नारा से कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा-बूथ फतह से पंचायत चुनाव करेंगे फतह

Khula Sach

Leave a Comment