Khula Sach
अन्यताज़ा खबर

कविता : नारी कल और आज

  • अंशिता दुबे, लंदन

न जाने कितनी मजबूरियों ने घर बनाया होगा,
नारी तुम पे जमाने ने कितना सितम ढाया होगा,
आंसुओं को हृदय में तुमने तब तो छुपाया होगा,
जाने कितनी मंथरा और कैकयी ने आजमाया होगा।

मर्द की निगाहों ने कई चौराहे पे सताया होगा,
लाज दुपट्टे की किसी ने तब न बचाया होगा,
उन गलियों में वेदना का मातम छाया होगा,
कितनी फब्तियां कस जाल बिछाया होगा।

दुर्गा काली के गीत तुम्हारे लिए गाया होगा,
फिर भी कई घरों ने तुम्हें बेरहमी से जलाया होगा,
बदनाम गलियों में वैश्या बनाकर नचाया होगा,
शासन तुम्हारी आत्मा पर खूब चलाया होगा।

बेड़ियों को तोड़ तुम ने समाज को बतलाया होगा,
अंधेरी रातों का डर अपने भीतर से भगाया होगा,
आसमां में उड़, रिवाजों को दफनाया होगा,
अपनी क्षमता से हर क्षेत्र को अव्वल लाया होगा।

हर दिशा में अपने नाम का परचम फैहराया होगा,
ममता ने देख बेटियों को पलकों पर बिठाया होगा,
ऐसा देख सामाज खुद पे थोड़ा पछताया होगा,
नारी उत्थान के लिये हाथ फिर बढा़या होगा।

Related posts

डार्विन प्लेटफ़ॉर्म ग्रुप सभी मानदंडों का पालन करता है और हितधारकों के हितों की रक्षा करता है, साथ ही जो इसके मूल मूल्यों और सर्वोत्तम प्रथाओं का उल्लंघन करता है उन पर उचित कार्रवाई करता है

Khula Sach

दीपावली मिलन समारोह में शरीक हुए बॉलीवुड के सितारे

Khula Sach

Rohtas : ऑल इंडिया रेलवे शु- शाईन वर्क्स युनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संस्थापक, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामएकबाल राम ने सुनी जनता की समस्या

Khula Sach

Leave a Comment