रोहतास, (बिहार) : सासाराम के शिवसागर प्रखड विश्रामपुर गाँव मे आल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संस्थापक पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामएकबाल राम जी के पुत्र ओमप्रकाश राम से केन्द्रीय कमिटी ने फोन के माध्यम से मीटिंग आयोजित जिसमें जिसे सर्वसम्मति से ओमप्रकाश राम को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गये। वही उन्होने कहा की हमारे पिता स्वर्गीय रामएकबाल राम जी भारतीय रेल्वे स्टेशन पर जुता पोलिस करने वाले लोगों और रोहतास जिला के गरीब जनता, किसानों, विधवा, विकलागो, बेरोजगारो को अधिकार दिलाने के लिए जोर-शोर से लड़ाई लड़ते थे रहते थे। मैं भी उन सभी के अधिकारो के लिए लडाई लडुगा। राष्ट्रीय कमिटी पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी के द्वारा आज तक यूनियन से लाखों लोग जूडे है। जो यूनियन के बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली है, यूनियन को भारत के 29 राज्यो मे विस्तार किया जाएगा और वहा की जनता की समस्याओं को हल किया जाएगा और सरकार द्वारा गरीब जनता तक मिलने वाली सभी योजनाओं को उन तक पहुचाए जाएगा। क्योंकि सरकार तो योजना धोषित कर देती है पर उस योजनाओं की जानकारी गरीब जनता तक नहीं पहुंच पाती है। हमारे पिता रामएकबाल राम जी हमेशा संघर्ष करते रहते थे ।मै पिता जी का अधूरा सपना पूरा करेगा।आल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन हर समाज के जरुरत मदद लोगों की मदद करेगी और उनका अधिकार दिलाएगी।
पिछला पद