रिपोर्ट : निर्णय तिवारी
छतरपुर, (म0प्र0) : छतरपुर जैन समाज के लिए गर्व की बात है कि उदयभान जैन (दाऊ) बडक़ुल साईकिल श्रीमति सुनीता जैन की बेटी सीए शुभम जैन की बहिन डॉ शुभांगी जैन डॉ. बन गई है। शुभांगी ने अपने मम्मी पापा का नाम ऊंचा किया और अपने पूरे परिवार को धन्य किया जो बडक़ुल परिवार के लिए गर्व की बात है। बेटी शुभांगी जैन ने एलएन मेडिकल कॉलेज भोपाल यूनिवर्सिटी से टॉपर रही। प्रधानमंत्री मोदी जी के आदेश से जितने भी अभी नये डाक्टर बने है उनको 100 दिन इस कोविड काल मे ड्यूटी करना अनिवार्य है। जिसके चलते शुभांगी जैन को कोरोना वायरस इस महामारी में भोपाल का एम्स हॉस्पिटल मिला जो छतरपुर जैन समाज के लिए गर्व की बात है।