Khula Sach
अपराधताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : 85 शीशी अवैध देशी शराब के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट : आशुतोष गुप्ता

 मीरजापुर, (उ.प्र.) : अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण व कोरोना कर्फ्यू का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु चलाये गये जा रहे सघन अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा 85 शीशी अवैध देशी शराब के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार 11 मई 2021 को उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद ओझा थाना कछवां मय हमराह हे0का0 धमेन्द्र सिंह, का0 शिवकरन पाल गश्त/ चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि निगतपुर रेलवे स्टेशन के पास दो व्यक्ति अण्डे की दुकान में देशी शराब रखकर बेच रहे है, इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा निगतपुर रेलवे स्टेशन के पास उक्त दुकान पर दबिश दी गयी तो दुकान के पास खड़े लोग भागने लगे दुकान के अन्दर से दो व्यक्ति दरवाजा बन्द करने का प्रयास करने लगे, पुलिस टीम द्वारा दुकान के अन्दर से दोनो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया, दुकान के अन्दर दो कार्टून में रखे थे जिसमें एक कार्टून में 40 शीशी तथा दूसरे में 45 शीशी इस प्रकार कुल 85 शीशी अवैध देशी शराब (प्रत्येक 200 एमएल) बरामद किया गया, जिसपर देशी शराब ब्लू लाइन देशी शऱाब मसाला लिखा हुआ था। पकड़े गये दोनो व्यक्तियो ने अपना नाम धमेन्द्र पटेल पुत्र राजेन्द्र पटेल व साहब पटेल पुत्र राजेन्द्र पटेल निवासीगण चकिया थाना कछवां मीरजापुर बताया। जिनको नियमानुसार समय 11.55 बजे गिरफ्तार कर थाना कछवां पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया। गिरफ्तार दोनो अभियुक्त सगे भाई है, उन्होने पूछताछ में बताया की हमलोगो की निगतपुर स्टेशन के पास अण्डे व कोल्ड ड्रिन्क की दुकान है, जिसकी आड़ में देशी शराब को अपने दुकान में रखकर लोगो को कोरोना कर्फ्यू के चलते अधिक दामों में बेचते थे।

Related posts

Mirzapur : चेक डेमो के निमार्ण में गुणवत्ता पर दे ध्यान – जिलाधिकारी

Khula Sach

एयर्थ का वीश्योर एंटीमाइक्रोबियल एयर प्यूरीफायर को मिली सफलता

Khula Sach

नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा विंध्य कॉरिडोर के कार्य के प्रगति का निरीक्षण किया गया

Khula Sach

Leave a Comment