Khula Sach
ताज़ा खबरमनोरंजन

कोरोना काल में मददगार के रूप में सामने आईं हुमा कुरैशी

रिपोर्ट : काली दास पाण्डेय

मुंबई : हॉलीवुड फिल्म ‘आर्मी ऑफ़ द डेड’ में केंद्रीय भूमिका निभाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने ‘सेव द चिल्ड्रन’ – एक वैश्विक बाल अधिकार संगठन के साथ हाथ मिलाया है जो दिल्ली की जनता को कोरोना महामारी से लड़ने में मदद कर रहा है।

इस कार्य में हुमा कुरैशी की हॉलीवुड फिल्म ‘आर्मी ऑफ़ द डेड’ के निर्देशक जैक स्नाइडर भी मदद के लिए आगे आए हैं। ब्रिटिश एक्टर और रैपर रिजवान (रिज) अहमद भी इस योजना में साथ दे रहे हैं। जनहित में क्रियाशील विश्वस्तरीय संस्था ‘सेव द चिल्ड्रन’ दिल्ली में अस्थायी अस्पताल सुविधा के निर्माण की दिशा में काम करेगी, जिसमें ऑक्सीजन प्लांट के साथ-साथ 100 बेड होंगे।

इस प्रोजेक्ट का और यह भी उद्देश्य है कि घर पर उपचार के लिए रोगियों को चिकित्सा किट प्रदान किया जाय , जिसमें डॉक्टर का कंसल्टेशन और सायको सोशल थेरेपिस्ट शामिल है, ताकि रोगी पूरी तरह से ठीक हो सके।

Related posts

Hardoi : पंचायतीराज विभाग के डीपीआरओ अपनी मिलीभगत से करवाते है भ्रष्टाचारी- आशीष मिश्रा

Khula Sach

प्लेन में बैठे 132 यात्रियों की जान खतरों में आने की भविष्यवाणी अभिषेक सिंघल ने पहले ही कर दी थी!!  

Khula Sach

Koo App और फोर्टिस नेशनल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम ने परीक्षा के तनाव पर काबू पाने के लिए लॉन्च किया #ExamBuddy

Khula Sach

Leave a Comment