
जिला चिकित्सालय के लिए 1500-एलपीएम का एक और नया ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत, 15 जून तक होगा तैयार, ऑक्सीजन की नहीं होंगी कमी
रिपोर्ट : निर्णय तिवारी
छतरपुर, (म0प्र0) : जिले के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1500 लीटर प्रति मिनिट (एलपीएम) बनने वाले ऑक्सीजन पीएसए प्लांट की सौगात दी है।
स्वीकृत प्लांट जिला चिकित्सालय छतरपुर में बनेगा। इसका निर्माण कार्य 15 जून तक पूरा होगा, जिससे छतरपुर जिले में रोगियों के लिए चिकित्सालय में ऑक्सीजन की नहीं होंगी। पूर्व में स्वीकृत 300 एलपीएम क्षमता का पीएसए प्लांट 25 मई तक बनकर तैयार होगा, जिसका निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
छतरपुर जिले में अब ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए संवेदनशील निर्णय लिया और 1500 एलपीएम प्रति मिनिट बनने वाले एक और ऑक्सीजन प्लांट की स्वीकृति दी। इस स्वीकृति को दिलाने में खनिज मंत्री एवं जिले के कोविड प्रभारी बृजेन्द्र प्रताप सिंह, खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा की सक्रियता एवं भूमिका रही है।