Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : सपा जिला सचिव कन्हैया यादव के निधन से सपा ने जताया शोक

जुझारू कार्यकर्ता थे कन्हैया यादवः देवी प्रसाद चौधरी

रिपोर्ट : बृजेश गोंड

मीरजापुर, (उ.प्र.) : समाजवादी पार्टी के जिला सचिव व कोन वार्ड नम्बर दो से जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी कन्हैया यादव के आकस्मिक निधन पर समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय लोहियाट्रस्ट पर शोक सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर पार्टी जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने श्री यादव के निधन पर दुःख जताते हुए कहा कि इनके निधन से पार्टी को अपूर्णनीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई करना मुश्किल है। श्री यादव पार्टी के प्रति निष्ठावान, संघर्षशील व जुझारू नेता थे। श्री चौधरी ने ईश्वर से प्रार्थना किया कि इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार को सहनशक्ति दे और श्री यादव को अपने चरणों में स्थान दें।

निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व मंत्री कैलाश चैरसिया, मुन्नी यादव, सुरेन्द्र सिंह पटेल, शिवशंकर सिंह यादव, आशीष यादव, अशोक यादव, रोहित शुक्ला (लल्लू), जवाहर लाल मौर्या, रामगोपाल बिन्द, संजय यादव, श्याम नारायण यादव, अनिल यादव, गिरधारी पाल, निजाम राइन, सुनील पाण्डेय, अभय यादव, सुभाष पटेल, रविप्रकाश त्रिपाठी, जुम्मन खां, शैलेष पटेल, अनिल यादव एड0, सलीम बादशाह, धनश्याम साहू, विशाल यादव, विजयशंकर प्रजापति, अंकित दूबे, लवकुश प्रजापति, दीपक दूबे, राजा बिन्द, अतीक खां, इलियास खां, राजकुमार यादव आदि शामिल थे।

Related posts

Mirzapur : प्रधानों के घर बनेगा आयुष्मान कार्ड

Khula Sach

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की मुंबई शहर अंचल ने २५० करोड़ रु. लोन (ऋण) बांटे

Khula Sach

क्या सच में होली का त्योहार आया हैं ?

Khula Sach

Leave a Comment