ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों की ब्रीफिंग की गयी

रिपोर्ट : आशुतोष गुप्ता

मीरजापुर, (उ.प्र.) : जनपद में 26 अप्रैल को हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना 2 मई 2021 को होनी है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना को सकुशल संपन्न एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने तथा कोविड-19 गाइड लाइन का शत प्रतिशत अनुपाल सुनिश्चित कराये जाने हेतु  1 मई 2021 को पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना में लगे समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों की ब्रीफिंग कर आवश्यक निर्देश दिये गये। इस दौरान सभी अधिकारी व कर्मचारीगण को समय से अपनी डूयूटी पर पहुंचने, कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का सुझाव दिया, साथ ही बताया कि मतगणना स्थल के आस पास किसी भी प्रकार की भीड़ इकट्ठा न होने पाये, कोई भी मोबाइल लेकर मतगणना स्थल के अंदर प्रवेश न करने पाये, उक्त अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, क्षेत्राधिकारी सदर, सहित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना ड्यूटी मे लगे अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »