Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेश

Rohtas : नहीं रहे दलितों के मसीहा रामएकबाल राम

रोहतास, (बिहार) : जिला (सासाराम) शिवसागर प्रखड के विश्रामपुर गाँव के समुदाय भवन में आॅल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता मुगलसराय मडल अध्यक्ष राकेश कुमार ने की बैठक का संचालन चदन कुमार ने की उन्होने कहा की हमारी यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामएकबाल राम जी रविदास समाज में उच्चे पढ़े लिखे थे। रामएकबाल राम बसंत राम महराष्ट्र राज्य सरकार की नोकरी छोड़ कर ! उन्होंने अपने समाज की सेवा करना आपना धर्म कर्म मानते थे! बिहार के गरीब, बेरोजगार, असहाय, असंगठित, कामगारों, विधवा, विकलांग, नेत्रहीन, किसानो के मसीहा कहलाते थे। सासाराम (रोहतास) की जनता को ही आपना घर परिवार मानते थे! वह छात्र जीवन से ही पढ़ाई लिखाई के साथ- साथ समाज को एकजुट करने और उनके अधिकारों के लिए भी लड़ते थे। वही तरून कुमार ने कहा की रामएकबाल राम जी बाबासाहब अम्बेडकर, संत रविदास और महात्मा बुद्ध के विचारो को मानते थे! वह मुंबई के रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले जूता पॉलिश करने वाले के हक के लिये हमेशा संघर्ष करते रहे! रोहतास जिला के गरीबो कि समस्याओं को देख कर वह सासाराम लोकसभा एवं चेनारी विधान सभा का निर्दलीय चुनाव भी लड़े थे! मजदूर और लचारो कि मदत की हमेशा करते रहते थे! रामएकबाल राम जी 25 अप्रैल 2021 हम सभी को छोड़कर चले गए। वही वैभव कुमार ने कहा की आज रोहतास दलित समाज को फिर एक दलितों के मसीहा रामएकबाल राम थो दिया। रामएकबाल राम जी के उनके निवास स्थान पर 8 मई 2021 दिन शनिवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया जाएगा ।

Related posts

शेयर मार्केट में फिर लौटी तेजी ; सेंसेक्स ने ली 437.49 अंक की बढ़त

Khula Sach

इंडोस्पे‍स ने हरियाणा में वेयरहाउसिंग में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिये मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड के साथ भागीदारी की, फारूखनगर में 55 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया

Khula Sach

Delhi : 63 बाइक व स्कूटी जब्तकर कुख्यात दोपहिया वाहन गिरोह का किया पर्दाफाश

Khula Sach

Leave a Comment