लखनऊ : 29 अप्रैल को विश्व नृत्य दिवस के अवसर पर लखनऊ उत्तरप्रदेश की निवासी देश की सुप्रसिद्ध नृत्यांगना (वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर ) अंकिता बाजपेयी द्वारा फेसबुक लाइव के के माध्यम से 60 मिनट लगातार कोरोना जागरूकता जैसे (मुस्करायेगा इंडिया , कोरोना हारेगा जीतेगा इंडिया , कोरोना हैं भागना, कोरोना वारियाॅर को सलाम, कोरोना से डरो ना )जैसे गीतो पर नृत्य कर जागरूकता संदेश की प्रस्तुति दी गई।
अंकिता ने बताया कि उनकी माताजी भी कत्थक नृत्यांगना थी उनकी प्रेरणा से मैं आगे बढ़ी हूँ। पिताजी मेरा पूरा सहयोग करते हैं और मुझे प्रेरित करते हैं। कुछ नया करने के लिए अक्सर कहा करते हैं।
उन्होंने कहा कि मेरी कत्थक गुरु माँ श्रीमती उर्मिला शर्मा जी हां। भरतनाट्यम नृत्य की गुरु लवली घिल्डियाल जी का भी मुझ पर पूरा आशीर्वाद है।