– काली दास पाण्डेय
मुंबई : ज़ैक स्नायडर की फिल्म ‘आर्मी ऑफ़ द डेड’ से बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी हॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेगी। इस फिल्म में वो ‘गीता’ की भूमिका निभा रही है। पिछले दिनों इस फिल्म का फर्स्टलुक जारी कर दिया गया है। यह फिल्म 21 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म में डेव बोन्टिस्टा, एला पुर्नेल, ओमारी हार्डविक और एनाडीला रेगुएरा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। ‘आर्मी ऑफ़ द डेड’ साल 2004 में आई फिल्म ‘डॉन ऑफ़ द डेड’ का सीक्वल है। इस फ़िल्म को भी जैक स्नायडर ने ही बनाया था। इसके बाद से हॉलीवुड में कई जॉम्बी- थ्रिलर फिल्में बन चुकी हैं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली अपनी इस जॉम्बी थ्रिलर फिल्म से बहुमुखी प्रतिभा की धनी हुमा कुरैशी को काफी उम्मीद है।