Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेश

Chhatarpur : बिजावर क्षेत्र के ग्राम गुलाट में ग्रामीणों ने गांव की सीमा को शील, मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी की तख्तियां लगाई

रिपोर्ट : निर्णय तिवारी

छतरपुर, (म0प्र0) :  देश और प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए एवं इस महामारी से आमजन को बचाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार और प्रशासन द्वारा पूरा जोर लगाया जा रहा है ताकि संक्रमण की चैन को रोका जा सके जिसके लिए प्रशासन द्वारा 14 अप्रैल से 22 अप्रैल कि सुबह 6:00 बजे तक का कर्फ्यू लगाया गया था पर लगातार बढ़ रही कोरोना महामारी के आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने एक बार फिर इसको रोना कर्फ्यू को बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया तथा आम लोगों से प्रशासन द्वारा लगातार अपील करते हुए जागरूक किया जा रहा है कि सभी इस महामारी को रोकने के लिए बगैर मास्क और बगैर कोई काम घर से ना निकले पर कुछ लोगों द्वारा प्रशासन की गाइडलाइन को मजाक बनाकर रख दिया गया जिसके लिए प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाते हुए कई प्रकार की गतिविधियां भी की गई जैसे मास्क ना होने पर रोकना- ठोकना अभियान, चालानी कार्यवाही और भी बहुत कुछ तथा मुख्यमंत्री द्वारा प्रशासन और आमजन से अपील की गई कि वह शहरों में एवं ग्रामीणों में छोटी-छोटी टीमें बनाकर अपने गांव को कोरोना संक्रमण से बचाने में प्रशासन का सहयोग करें जिसको देखते हुए आज बिजावर सभा के ग्राम गुलाब के ग्रामीणों ने एक अनूठा प्रयास किया जिसके चलते उनके द्वारा गांव के मुख्य द्वार एवं अन्य गलियों में बेरियल बना दिए गए ताकि गांव से बाहर जाने वाले एवं पलायन होकर आने वाले ग्रामीणों से फैलने वाले संक्रमण को रोक सकें जिसके लिए बैरियल में मेरा गांव मेरी जिम्मेदारियां प्रतिबंधित क्षेत्र की तख्तियां भी लगाई गई है

Related posts

Delhi : विश्वयोग-दिवस पर आयुर्वेदिक कैंसर अस्पताल में जैन-मुनि एंव योगाचार्य ने मौजूद सभी लोगों को (योग-स्वास्थ्य) लाभ से अवगत करवाया

Khula Sach

वोक्हार्ट हॉस्पिटल्स ने ‘वर्ल्ड अर्थराइटिस डे’ पर अत्याधुनिक Stryker Mako Smart Robotics™ प्रणाली का अनावरण किया

Khula Sach

Mirzapur : कोविड-19 टीका करण से संबंधित प्रथम चरण के टीकाकरण का चुनार तहसील टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

Khula Sach

Leave a Comment