Khula Sach
अन्यताज़ा खबर

कितना बदल गये हो तुम

– मनीषा कुमारी, मुंबई, महाराष्ट्र

मेरे बिना तुझे एक पल गवारा नही था।
बिना बात किये तुम्हारा दिन ढलता नही था ।।
आज बिना बात किये कैसे तुम रह लेते हो ।
मेरे बिना कैसे तुम अब जी लेते हो ।।

कितना बदल गये हो तुम …

हर सासों में मुझे ही महसूस करते थे ।
हर महफ़िल में मेरे ही चर्चे तुम करते थे ।।
हवाओं से भी मेरी ही बाते करते थे ।
आज सब मेरे बिना कैसे आहे भरते हो ।।

कितना बदल गये हो तुम …

तुझे तो आदत थी मेरे संग घूमने जाने की ।
तूझे तो ख्वाहिश थी मेरे साथ जीवन बिताने की ।।
आज गैरो के बाहों मे कैसे सुकून से सोते हो ।
गैरों के जुल्फों को कैसे आज सवारते हो ।।

कितना बदल गये हो तुम …

Related posts

Mirzapur : किसान संघर्ष दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह का 118 जयंती

Khula Sach

रविदास समाज के लोगों का जूट होना जरूरी है

Khula Sach

बिरसा मुंडा की जयंती (15 नवंबर) को  ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के तौर पर मनाया जाना जनजातीय समुदाय के लिए गर्व की बात है : राजेश मित्तल

Khula Sach

Leave a Comment