Khula Sach
अपराधताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट : संस्कार सिंह

मीरजापुर, (उ.प्र.) : थाना जिगना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नेबूरा बानसिंह निवासी रामनरेश बिंद (32) पुत्र रामजतन उम्र की पत्नी गुंजा बिंद (30) की 14/15 अप्रैल 2021 की रात्रि में हत्या कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है । अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी लालगंज व थाना प्रभारी जिगना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

जानकारी के अनुसार मृतका गुंजा की शादी 9 वर्ष पूर्व रामनरेश से हुई थी। जिसके 5 बच्चे हैं। बड़ा लड़का 7 वर्ष का तथा शेष 4 लड़कियां छोटी है । मृतका के भाई (वादी) मुन्नर पुत्र स्व० छटंकी के तहरीर के आधार पर थाना जिगना पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है । प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मृतका के पति द्वारा ही घटना को कारित किया गया है । आरोपी (पति) को हिरासत में लेकर पूछताछ एवं आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है ।

Related posts

माँ अब तो सुन लो मेरी पुकार

Khula Sach

Zomato IPO: संस्थागत और खुदरा निवेशकों दोनों से आईपीओ की मजबूत मांग जारी रहेगी : एंजेल ब्रोकिंग

Khula Sach

Mirzapur : बैंको के निजीकरण के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आहवान पर बैंको में पूर्णतया ताला बंदी

Khula Sach

Leave a Comment