Khula Sach
अपराधताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : पाँच दिन पूर्व वाहन से चोरी हुए सामान का कुछ भाग बरामद

रिपोर्ट : संस्कार सिंह

मीरजापुर, (उ.प्र.) : विगत ग्यारह तारीख को बंगाली चौराहा के समीप एक वाहन स्टैण्ड में खड़ी चार पहिया वाहन से बीस हजार नकदी के साथ करीब दो लाख की सामग्री जो गाड़ी के अंदर एक लेडीज पर्स में रखा था । बन्द गाड़ी से गायब हो गया था। गुरुवार को रोडवेज के समीप एक व्यक्ति के बाउंड्री के समीप लेडीज पर्स व आधार कार्ड बरामद हुआ। बाउन्ड्री के मालिक ने आधारकार्ड पर अंकित मोबाइल नम्बर पर फोन करके जानकारी दी। फोन पर मिली जानकारी पर पीड़ित ने स्थानीय कोतवाली को इसकी सूचना दी। सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने बरामदगी स्थल के मालिक सहित तीन लोगों को कोतवाली पर बुलाकर पूछताछ शुरू कर दिया है। कोतवाली के एसएसआई केदारनाथ मौर्या के अनुसार अभी पूछताछ कर सच्चाई जानने का प्रयास किया जा रहा है । इस मामले को लेकर स्थानीयों ने पुलिस की भूमिका पर प्रश्रचिन्ह लगाना शुरू कर दिया है ।

Related posts

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की मुंबई शहर अंचल ने २५० करोड़ रु. लोन (ऋण) बांटे

Khula Sach

एमजी डेवलपर प्रोग्राम एण्ड ग्रांट का चौथा सीजन लॉन्च

Khula Sach

पेटीएम करेगी साइबर सुरक्षा जागरुकता

Khula Sach

Leave a Comment