हरदोई : सोने का शौक सिर्फ महिलाओं को ही नहीं होता बल्कि ऐसे कई पुरुष हैं, जो खूब सारा गोल्ड पहनना पसंद करते हैं. हरदोई में वोट डालने पहुंचे जिला मीडिया प्रभारी शिवम द्विवेदी भी उन लोगों में शामिल हैं. शिवम द्विवेदी काफी सोने के गहने पहने हुए थे. जिनकी कीमत 15 लाख रुपये से ज्यादा की थी.
शिवम द्विवेदी जब वोट डालने आए तो वो पूरी तरह से सोने से लदे हुए थे. जैसे ही वोट डालने मतदान केंद्र पर आए तो लोग उन्हें हैरानी भरी नजरों से देखते रहे गए. सोने के जेवरों के शौकीन शिवम द्विवेदी ने बताया कि वो साल 2014 से इतना सोना पहनकर घूम रहे हैं.
शिवम द्विवेदी हरदोई से हिन्दू रक्षा दल से जिला मीडिया प्रभारी भी रह चुके हैं. फिलहाल वो वोट डालने आए और चर्चा का विषय बन गए.