Khula Sach
ताज़ा खबरधर्म एवं आस्थामीरजापुरराज्य

Mirzapur : नवरात्र के प्रथम दिन ही पुलिस, प्रशासन के हुंकार की निकली हवा

रिपोर्ट : आशुतोष गुप्ता

मीरजापुर, (उ.प्र.) : चैत नवरात्र के प्रथम दिन ही कोरोना नियमों के पालन को लेकर बड़ी बड़ी योजनाओं का पालन करने का दावा करने वाली जिलाप्रशासन व पुलिस की हवाइयां उड़ते देखा गया । माँ विन्ध्यवासिनी दर्शन के लिए तय समय सीमा सुबह छह बजे मन्दिर के चारों तरफ व गंगा घाटों पर प्रशासन द्वारा लगाए गए समस्त नियमों की अनदेखी करते श्रद्धालु दर्शन के लिए व्याकुल दिखे।

सबसे दयनीय दशा पुलिसकर्मियों की देखी गई मन्दिर के आसपास तैनात पुलिसकर्मी मूर्तियों की तरह अपने अपने स्थानों पर जमे रहे । स्थानीयों पर रौब जमाने वाले पुलिस के जवान दर्शनार्थियों को कतारबद्ध भी नही कर पाए । कोविड-19 चेकपोस्ट की बात तो दूर रही सेनिटाइजर व मास्क का प्रबंध नही देखा गया । सोशल डिस्टेंसिंग की बात तो कल्पना के बाहर हो गई । पहले दिन की लचर व्यवस्था से जिलाप्रशासन क्या सीख ले सका यह आगामी नवरात्र दिवसो की व्यवस्था देखकर ही बताया जा सकता है ।

Related posts

Poem : शुचि काव्य में ढलती गई

Khula Sach

Mirzapur : हत्या के अभियोग से सम्बन्धित पांच हजार का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

Khula Sach

एएससीआई की गेमिंग गाइडलाइंस को ग्राहकों से शानदार प्रतिसाद मिला

Khula Sach

Leave a Comment