मुंबई : अभिनेत्री अमिका शील को जल्द ही देश में लॉन्च हो रहे एक नए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर “वीडियो कॉल” नामक वेब सीरीज़ में देखा जा सकता है। यह हॉरर जॉनर की सीरीज़ प्यार और विश्वासघात के बारे में है।
इस अवसर पर अमिका ने कहा “पोस्ट महामारी हम सभी झूम कॉल्स, फेसटाइम, गूगल मीट्स आदि कर रहे हैं। वीडियो कॉल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया हैं, क्योंकि हम महामारी की वजह से घरों से बाहर नहीं जा सकते हैं। यह वेबसेरीज़ इसी विषय के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी में प्रेम और विश्वासघात दिखाया गया है – यह प्रेम कहानी उन कहानियों से बहुत अलग है जो हमने अब तक देखी है। ”
बातचीत को जारी रखते हुए अमिका ने कहा “हॉरर एक दिलचस्प शैली है जो कहानियों में एक्सपेरिमेंट करने की अपार गुंजाइश देती है। मुझे उम्मीद है कि हॉरर शैली पसंद करने वाले दर्शकों को यह सीरीज भी पसंद आएगी “