मुंबई : ज़ैक स्नायडर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आर्मी ऑफ़ द डेड’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में अभिनेत्री हुमा कुरैशी की झलक दिखाई दे रही है। इस फिल्म के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी हॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं। ‘आर्मी ऑफ़ द डेड’ साल 2004 में आई फिल्म ‘डॉन ऑफ़ द डेड’ का सीक्वल है। इस फ़िल्म को भी जैक स्नायडर ने ही बनाया था। इसके बाद से हॉलीवुड में कई जॉम्बी- थ्रिलर फिल्में बन चुकी हैं। हुमा कुरैशी बॉलीवुड की बहुमुखी प्रतिभा की धनी है। उन्होंने एक से बढ़कर एक परर्फोमेंस दिये हैं, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है। हुमा के लिए निश्चित रूप से फिल्म ‘आर्मी ऑफ द डेड’ का हिस्सा बनना उनके फिल्मी कैरियर के टर्निंग पॉइंट साबित होगा। इसके अलावा बहुत जल्द ही वो अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘बेल बॉटम’ में भी नजर आने वाली हैं। रंजीत तिवारी के निर्देशन में बनी यह एक थ्रिलर फिल्म है। अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में हुमा कुरैशी के अलावा वाणी कपूर, लारा दत्ता और आदिल हुसैन की भी अहम भूमिका है।