
रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा
मिर्जापुर, (उ.प्र.) : अपना दल (एस) के महिला मंच की जिला अध्यक्ष ज्ञानशीला सिंह के संस्तुति पर बहन कन्याकुमारी भारती को महिला मंच का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष रामलौटन बिन्द जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि अपना दल (एस) की विचारधारा के प्रति आस्था, निष्ठा और प्रतिबद्धता को देखते हुए कन्याकुमारी भारती जी को अपना दल (एस) महिला मंच के जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया जाता है। हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप अपना दल (एस) के पंथनिरपेक्ष एवं लोकतांत्रिक विचारधारा को जन जन तक पहुँचाने का कार्य पूरी निष्ठा के साथ करेंगी। आप संगठन को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी तथा समय-समय पर अपनी कार्यविधि से पार्टी को अवगत कराती रहेंगी। हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।