Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेश

Mumbai : कच्छ प्रवासियों की मदद के लिए हर संभव तत्पर हूं – नेहलबेन अमर शाह

रिपोर्ट : अनिता शुक्ला

मुंबई : दादर से भुज, सयाजी नगरी एक्सप्रेस की नई एल- एच- बी- कोच शुक्रवार को दोपहर बाद 3-20 पर दादर से प्रस्थान करते स्टेशन मास्टर मनोज परिहार, मोटर मैन मुकेश कुमार अहारी और वीरेन्द्र कुमार का ‘कच्छ जन जागृति अभियान’ और ‘कच्छ प्रवासी संघ’ के द्वारा सन्मान किया गया। दादर भुज सयाजी नगरी एक्सप्रेस ट्रेन को नए एल-एच-बी- कोच के साथ दादर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर ‘कच्छ जन जागृति अभियान’ और ‘कच्छ प्रवासी संघ’ एवं भाजपा नगर सेविका नेहलबेन अमर शाह ने सयाजी नगरी एक्सप्रेस चलाने के लिए हरी झंडी दी।

इस अवसर पर कच्छ जन जागृति अभियान’ की भाजपा, नगर सेविका नेहलबेन अमर शाह और कच्छ प्रवासी संघ के लालजी लाधा शाह, कल्याणजी हीरजी विसरिया, कच्छ जन जागृति अभियान, शांतिलाल डूंगरशी मारु। कच्छ जन जागृति अभियान के प्रतिनिधि ऋषभ शांतिलाल मारू, किशोर मणिलाल गाला, कुणाल लक्ष्मीचंद संगोई, कौशिक जयंतीलाल छेडा, प्रकाश शांतिलाल गाला, दीपक लऽमशी मारू, दिनेश हेमराज विसरिया और कई अन्य साथ ही सयाजी नगरी एक्सप्रेस को चलाने के लिए हरी झंडी दी।

Related posts

Mirzapur : उच्च रक्तचाप व मोटापा से पीड़ित गर्भवती को कोविड संक्रमण का खतरा अधिक

Khula Sach

Mirzapur : चोरी की घटना का पर्दाफाश, चोरी के जेवरात संग एक अभियुक्त गिरफ्तार

Khula Sach

भारत में अंतरिक्ष शिक्षा में क्रान्ति की सम्भावनाएं खोजना ज़रूरी

Khula Sach

Leave a Comment