Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : केक प्रतियोगिता में साक्षी खत्री ने मारी बाजी

रिपोर्ट : आशुतोष गुप्ता

मिर्जापुर, (उ.प्र.) : रोटरी एंड रोटरेक्ट क्लब मिर्जापुर इलिट द्वारा सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर में शनिवार को केक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर साक्षी खत्री ने प्राप्त किया।

बता दें कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विगत कई दिनों से संस्था के द्वारा महिलाओं को बेकिंग तथा बेकरी का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। जिसकी समाप्ति शनिवार को की गयी। इस उपलक्ष्य में केक प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पाने वाली साक्षी खत्री को 5100 रूपये का पुरस्कार राशि दिया गया इसके अलावा पुरस्कार के स्वरूप 2021 से 22 तक 50 केक का कांटेक्ट भी दिया गया।

Related posts

Delhi : चंद्रशेखर आजाद जयंती-दिवस पर पौधारोपण करते हुए समाजसेवी अमृता बिष्ट ने गरीब महिलाओं को राशन किया वितरण

Khula Sach

कोरोना संक्रमण के हल्के से मध्यम सहायक इलाज के लिए ‘क्लेविरा’ एंटीवायरल औषधि को भारत सरकार के नियामक ने प्रमाणित किया

Khula Sach

वायरल हो रहा है अमर मौर्या व पल्लवी गिरी का वीडियो गाना “नव लाख क लहंगा”

Khula Sach

Leave a Comment