रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा
मीरजापुर, (उ.प्र.) : कोविड-19 के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए उसके प्रभावी नियंत्रण हेतु स्थानीय प्रतिबन्ध लगाये जाने सम्बन्धी प्रावधान के अनुपालन में जनपद मिर्जापुर में कोविड-19 के संक्रमण के प्रकरणों पर प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत,
जिला मजिर्ट्रेट प्रवीण कुमार लक्षकार ने 11 अप्रैल 2021 से अग्रिम आदेश तक प्रतिदिन रात्रि 9.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक जनपद मिर्जापुर में निम्नवत व्यवस्था के अनुसार रात्रिकालीन आवागमन एवं संव्यवहार तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्धित किया है। इस आशय की जानकारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है।