Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत एसपी व अपर जिलाधिकारी द्वारा थाना चील्ह व कछवां पर लगायी गयी चौपाल

रिपोर्ट : बृजेश गोंड

मीरजापुर, (उ.प्र.) : पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह व अपर जिलाधिकारी उदय प्रताप सिंह द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 के दृष्टिगत थाना चील्ह व थाना कछवांं पर थाना क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों/प्रत्याशियों जनप्रतिनिधियो के साथ चौपाल लगायी गयी। इस दौरान उनसे वार्ता कर निर्वाचन आयोग के आदेशों निर्देशों के बारे में जानकारी देकर, आर्दश आचार संहिता का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया। किसी भी विवाद की स्थिति में सूचना तत्काल पुलिस/प्रशासन को देने के लिए बताया गया ताकि समय रहते आवश्यक कार्यवाही की जा सके। आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत शान्ति/कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी।

इस दौरान सम्भावित चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों एवं उपस्थित ग्रामीण/मतदाताओं को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने हेतु जागरूक एवं सचेत करते हुये कहा गया कि चुनाव लडने वाले प्रत्याशी चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक व्यय नहीं करेगें। चुनाव के पूर्व या चुनाव के दौरान यदि किसी को प्रलोभन या अवैध मादक द्रव्य/शराब आदि बांटा जाता है या मतदाता को डरा धमकाकर या आतंकित करके अपने पक्ष में मत देने के लिये बाध्य किया जाता है तो इसकी सूचना सम्बंधित थाना को दे। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखते हुये दोषी व्यक्ति के विरूद्ध तत्काल कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

थाना चील्ह के चौपाल पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, थाना प्रभारी चील्ह/चौकी प्रभारीगण व आनन्द कुमार त्रिपाठी ब्लाक प्रमुख, लालचन्द प्रधान चील्ह, राजपति विन्द प्रधान डड़िया, राजू सिंह प्रधान भोगांव, रणजीत सिंह प्रधान बल्लीपरवा, रवि यादव प्रत्याशी बल्लीपरवा, राहुल सोनकर प्रत्याशी बल्लीपरवा सहित अन्य संभ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे। वहीं थाना कछवां पर थाना प्रभारी कछवां/चौकी प्रभारीगण व लाखन सिंह प्रमुख चड़िया, मनोज पाण्डेय प्रधान जमुआड़ी, रतन सिंह बीडीसी बरैनी,  परमा यादव प्रत्याशी सेमरी, शिवशंकर चौबे जिला पंचायत सदस्य, महेन्द्र यादव सेमरी सहित अन्य संभ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे।

Related posts

ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक के लिए बुकिंग शुरू हुई

Khula Sach

Daily almanac & Daily Horoscope : आज का पंचांग व दैनिक राशिफल और ग्रहों की चाल 31 दिसंबर 2020

Khula Sach

अभिषेक निगम की फिटनेस का खुला राज, क्या चीज रखती है ‘हीरो’ को फिट

Khula Sach

Leave a Comment