Khula Sach
अपराधताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट : कमलेश मौर्य/आजाद अली

मीरजापुर, (उ.प्र.) : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार मड़िहान थाने के उ0नि0 भृगुनाथ यादव मय हमराह का0 दिनेश प्रजापति गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर 7 अप्रैल 2021 को दारानगर मस्जिद तिराहा के पास से समय 08.30 बजे के करीब अभियुक्त दिनेश पुत्र मालाधारी धरिकार निवासी गोपालपुर थाना मड़िहान मीरजापुर को चोरी की बिना नंबर की एक अदद मोटरसाइकिल हीरो एचीवर के साथ गिरफ्तार किया गया है, वाहन के संबंध में पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि ये मोटर साइकिल चोरी की है, जिसको कुछ दिन पहले राबर्टगंज से चोरी किया था। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना मड़िहान पर भा0द0वि0 की सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।

Related posts

Delhi DTC : और बसें खरीदकर क्या सुविधा का दिखावा कर रही दिल्ली सरकार ?

Khula Sach

टीसीएल का सनराइज़र्स हैदराबाद के साथ सहयोग

Khula Sach

आ गयी आप सभी की चहेती, अनिता भाबी! सूरत नई पर सीरत वही!

Khula Sach

Leave a Comment