Khula Sach
अपराधताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में भारी मात्रा में लहन किया गया नष्ट

55 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब व बनाने के उपकरण बरामद, 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार

रिपोर्ट : संस्कार सिंह

मीरजापुर, (उ.प्र.) : जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलायें जा रहे अभियान के तहत थाना को0 देहात पुलिस द्वारा भारी मात्रा में लहन नष्ट कर 55 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब व बनाने के उपकरण बरामद कर, 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 7 अप्रैल 2021 को सुबह 7.00 बजे देहात कोतवाली के उ0नि0 अकरम खां, मय हमराह उ0नि0 परमात्मा यादव, का0 अंगद राम, का0 रविशंकर यादव, का0 धीरेन्द्र कुमार द्वारा मुखबीर की सूचना पर ग्राम हनुमान पड़रा में अवैध शराब का कारोबार करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए छापेमारी कर भारी मात्रा मे लहन नष्ट (लगभग 2 कुंतल) कर हनुमान पड़रा निवासी अभियुक्त विक्रम सोनकर पुत्र राजाराम सोनकर व धीरज सोनकर पुत्र राजाराम सोनकर को गिऱफ्तार कर 2 गैलनों में 20-20 लीटर तथा एक डिब्बे में-15 लीटर तैयार अवैध कच्ची शराब इस प्रकार कुल 55 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अवैध शराब बनाने उपकरण 3 पतीला, 2 कनस्टर आदि बरामद कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर, जेल भेजा गया।

Related posts

आभार शब्द संतुष्टि के बराबर है किसी का धन्यवाद करने से हमें संतुष्टि प्राप्त होती है

Khula Sach

भारत में डिजिटल भुगतान 2026 तक 10 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान: फोनपे पल्स और बीसीजी ने डिजिटल भुगतान पर रिपोर्ट जारी की

Khula Sach

Mirzapur : महामारी को देखते हुए भैरप्रसाद ट्रस्ट जमीन पर अस्पताल खुले

Khula Sach

Leave a Comment