Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेश

Mumbai : कांग्रेस पार्टी का पद नियुक्ति कार्यक्रम संपन्न

रिपोर्ट : रवि यादव

मुबंई : कांग्रेस पार्टी कार्यालय में पद नियुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाई जगताप (अध्यक्ष- मुंबई काँग्रेस), चरणसिंग सप्रा (कार्यकारी अध्यक्ष- मुंबई काँग्रेस) एवम् अजित सिंह (चेयरमैंन – निवेशक एवं ग्राहक संरक्षण सेल) जो,  ईशान्त मुंबई उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष भी हैं , उनके नेतृत्व में ‘निवेशक एवं ग्राहक संरक्षण सेल’ के ज़िला स्तर पर ज़िला अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, महासचिवों की नियुक्ति की गई ।

आने वाले दिनों में इस सेल को और मज़बूत बनाने एवं नागरिकों तक पहुँचने के लिए भाई जगताप एवं चरणसिंग सप्रा ने अजित सिंह को इसी प्रकार से समाज के विशिष्ट एवम् विविध प्रतिभा के लोगों की नियुक्ति करने का आदेश दिया है । इसे आने वाले महानगर पालिका के चुनाव से भी जोड़ के देखा जा रहा है और आशा जताई जा रही है कि आनेवाले चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार भारी बहुमत से विजय हासिल करेंगे ।

Related posts

Poem : “नाग पंचमी का मेला”

Khula Sach

Mirzapur : जिले में मचा हैं कोरोना का तांडव 38 चपेट में, हम बने हैं भष्मासुर

Khula Sach

एंजल ब्रोकिंग का अभियान… ‘एक नई शुरुआत’

Khula Sach

Leave a Comment