रिपोर्ट : संस्कार सिंह
मीरजापुर, (उ.प्र.) : पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 के दृष्टिगत 6 अप्रैल को थाना को0देहात पर गोष्ठी की गयी। गोष्ठी के दौरान निरोधात्मक कार्यवाही, शस्त्र जमा की कार्यवाही, अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही वारण्टियों/वांछितों एवं गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की समीक्षा की गयी। जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने व चुनाव में किसी भी प्रत्याशी के द्वारा प्रलोभन या अवैध मादक द्रव्य/शराब आदि किसी भी दशा में नही बाटा जाना चाहिए तथा इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि किसी भी मतदाता को डरा धमकाकर या आतंकित कर अपने पक्ष में मत देने के लिए बाध्य तो नही किया जा रहा है। मतदान केन्द्रों का सतत भ्रमण कर मतदान को प्रभावित करने वाले व प्रचलित दुराचारियों एवं अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही एंव सतत निगरानी करते हुए शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न कराये जाने व पंचायत चुनाव के दौरान धारा 144 द0प्र0सं0 का कड़ाई से अनुपालन कराने हेतु निर्देशित किया गया। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाईड लाइन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के अधिकारी/कर्मचारिगणों से वार्ता कर थाना क्षेत्र में चुनाव के दौरान आने वाली समस्याओं से भी अवगत हुए। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक को0देहात, समस्त चौकी प्रभारीगण एवं थाने के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।