ताज़ा खबरदेश-विदेशराज्य

UP : जिला पंचायत का चुनाव जीतने वाले को आगामी विधानसभा चुनाव में दी जायेगी वरीयता- अजय कुमार लल्लू

लखनऊ (उ0प्र0) : कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में 1 अपैल 21 को उत्तर प्रदेश में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारी को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों, जिला एवं शहर अध्यक्षों, फ्रन्टल संगठनों के अध्यक्षों, विभागों के चेयरमैनगणों की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि इस पंचायत चुनाव में जीत का आधार हमारे पूर्व में किये गये काम होंगे। हमारा हर कार्यकर्ता और सभी कांग्रेसजन जोश से परिपूर्ण हैं। हम पंचायत चुनाव में तीनों काले कृषि कानून, बढ़ती महंगाई, कृषि लागत के बढ़ते दाम, बकाया गन्ना मूल्य, आसमान छूती बेरोजगारी और बढ़ती महिला हिंसा और बलात्कार की घटनाओं आदि मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे।

उन्होने कहा कि इस त्रिस्तरीय चुनाव के माध्यम से हम अपनी राष्ट्रीय महासचिव व प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी के संदेश को लेकर गांव गांव जाएंगे। प्रियंका गांधी के आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के संकल्प को पूरा करेंगे। उन्होने सभी पदाधिकारियों से कहा कि सशक्त, समर्पित, संगठित, ऊर्जावान कार्यकर्ता पार्टी की पूंजी है। उन्होने कहा कि जिलों के वरिष्ठ नेताओं, पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों, पूर्व जिलाध्यक्षों एवं ब्लॉक अध्यक्षों की सहमति प्रत्याशी चयन में अवश्य ली जाएगी।

उन्होने कहा कि योगी सरकार की विफलताओं को लेकर कांग्रेस लम्बे समय से लगातार सड़कों पर संघर्षरत है और इन चुनावों के माध्यम से हम योगी की विफलताओं को जनता के बीच ले जायेंगे और इस चुनाव में कांग्रेस का परचम लहरायेंगे। उन्होने जोश भरते हुए कहा कि जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतने वाले को आगामी विधानसभा चुनाव में विशेष वरीयता दी जाएगी।

अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के सचिव-सहप्रभारी उ0प्र0 एवं पंचायत चुनाव के प्रभारी धीरज गुर्जर ने कहा कि पंचायत चुनाव नेताओं का नही कार्यकर्ताओं का चुनाव है। उन्होने स्पष्ट तौर पर कहा कि सभी वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों को अधिकतम समय जिलों में रहकर पार्टी उम्मीदवारों के लिए सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होने कहा कि पंचायत चुनाव को कांग्रेस बहुत गंभीरता से ले रही है और उसी गंभीरता के साथ चुनाव में कांग्रेसजन अपनी भूमिका का उचित निर्वहन करेंगे।

अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के सचिव-प्रभारी उ0प्र0 एवं प्रदेश के पंचायत चुनाव प्रभारी जुबेर खान ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश के पंचायत चुनाव को पूरी ताकत से लड़ेगी। उन्होने कहा कि भाजपा अपने खोते हुए जनाधार और बिखरते विश्वास को बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। उन्होने कहा कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस युवाओं को टिकट में वरीयता देकर प्रदेश के निराश और हताश नौजवानों में हौसला देने का काम करेगी।

बैठक में प्रमुख रूप से श्री के0एल0 शर्मा, अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री सचिन नाईक, श्री बाजीराव खाड़े, श्री तौकीर आलम, श्री रोहित चैधरी एवं श्री प्रदीप नरवाल, प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं विधायक श्री सोहेल अख्तर अंसारी, पूर्व मंत्री श्री दीपक कुमार एवं श्री विश्वविजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं पूर्व सांसद श्री राकेश सचान, श्री अली यूसुफ अली, श्री धीरेन्द्र सिंह धीरू, श्री अनिल यादव, श्री बदरूद्दीन कुरैशी, श्री विवेकानन्द पाठक, श्री प्रकाश प्रधान लोधी, श्री सैफ अली नकवी, श्री संजीव शर्मा, श्री पुष्पेन्द्र सिंह, श्री राहुल रिछारिया, श्री अंशू तिवारी, श्री सुशील पासी, श्री फूलकंुवर, श्री श्याम सुन्दर उपाध्याय, श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, श्री मनीन्द्र मिश्रा, श्री कुमुद गंगवार, प्रदेश कांग्रेस के सचिवगण श्री देवेन्द्र निषाद, श्री मुनीन्द्र सूद बाल्मीकि, श्री रमेश कुमार शुक्ल, श्री सत्य सैयम भूर्यान सैनी, श्री सचिन चैधरी, श्री मुकेश धनगर, श्री जीतलाल सरोज, श्री हनुमंत विश्वकर्मा, श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव, डा0 मो0 शोएब, श्री कौशलेन्द्र यादव, श्री विकास अवस्थी, श्री नीतम सचान, श्री ज्ञानेश शुक्ला, श्री अभिमन्यु सिंह, श्री शमीम उझारी, श्री राजेन्द्र अवाना, श्री वीर सिंह चैधरी, श्री सुखराज चैधरी, श्री अरशद अली गुड्डू, श्री अनूप वर्मा, श्री अभिषेक पटेल, श्री अम्बरीश गौड़, श्री विनेश सावल, श्री प्रदीप कनौजिया, श्री शहनवाज आजमी, श्री चन्द्रशेखर मिश्रा, श्री संतोष कटाई, श्री सुनील पाठक, श्री परवेज खान, श्री अनिल यादव सहित प्रदेश कांग्रेस के फ्रन्टल संगठन के चेयरमैनगण डा0 प्रमोद पाण्डेय, श्रीमती शहला अहरारी, सुश्री प्रतिभा अटल पाल, श्री अनस रहमान, श्री अखिलेश यादव, श्री शाहनवाज आलम, श्री आलोक प्रसाद, श्री देवेन्द्र कश्यप, श्री शैलेन्द्र तिवारी, चै0 सत्यवीर सिंह, श्री अली अकबर, श्री संजीव सिंह सैंथवार, श्री पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, श्री शिव नारायण सिंह परिहार, श्री तरूण पटेल, श्री सुयशमणि त्रिपाठी, श्री मनोज यादव, लखनऊ के जिलाध्यक्ष श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी, लखनऊ शहर उत्तरी के अध्यक्ष श्री अजय श्रीवास्तव अज्जू एवं दक्षिणी के अध्यक्ष श्री दिलप्रीत सिंह डीपी, सहित प्रदेश कांग्रेस के सभी पदाधिकारी एवं जिला-शहर अध्यक्ष, फ्रन्टल संगठन, विभाग, प्रकोष्ठ के चेयरमैन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »