
– ब्यूरो रिपोर्ट
मीरजापुर, (उ.प्र.) : त्रिस्तरीय चुनाव हेतु ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि प्रत्याशियों द्वारा पेटी का पेटी शराब मतदाताओं को किया जा रहा वितरित। पैसे वितरण से लेकर अपनी तरफ मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी। प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रहे भावी प्रत्याशी। दबी जुबान लोगों का कहना है कि प्रशासन के नियम व कानून को ताक पर रखकर प्रत्याशी अपने मतदाताओं को लुभाने हेतु शराब से लेकर हर एक दावत देने के लिए तैयार हैं और प्रतिदिन दे भी रहे हैं। जनपद में इन दिनों शराब के साथ दावत का दौर काफी तेजी से चल रहा है। प्रत्याशी पंख लगाकर चुनाव में विजय पताका पर आना चाहते हैं वही ग्रामीणों का कहना है कि शराब दावत या पैसे देने वाले प्रत्याशियों का हम सभी बहिष्कार करेंगे। ऐसे लोगों को एक भी वोट नहीं दिया जाएगा, जो समाज में अराजकता फैला रहे हैं। उनसे गांव, क्षेत्र की जनता विकास की क्या उम्मीद रखेगी।