Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेश

Mumbai : नई एल.एच.बी. रेक के प्रस्थान से पहले कच्छ जन जागृति अभियान और ‘कच्छ प्रवासी संघ’ द्वारा किया गया स्वागत

रिपोर्ट : रितेश वाघेला

मुंबई : बांद्रा टर्मिनस से भुज, कच्छ एक्सप्रेस नई एल.एच.बी. रेक के अवसर पर बांद्रा टर्मिनस से स्टेशन मास्टर सागर कुलकर्णी, मोटर मैन महेंद्र सिंह के साथ-साथ एडवोकेट राजेश दाभोलकर (महाराष्ट्र समन्वयक, पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन, भारत सरकार) ने रैक के प्रस्थान से पहले कच्छ जन जागृति अभियान और ‘कच्छ प्रवासी संघ’ द्वारा स्वागत किया।

इस अवसर पर शांतिलाल डूंगरशी मारू, रमनिक संगोई, ‘कच्छ प्रवासी संध’ के संस्थापक लालजी लधा शाह, ‘कच्छ जन जागृति अभियान’ के प्रतिनिधि ऋषभ शांतिलाल मारू, किशोर मणिलाल गाला, कुणाल लक्ष्मीचंद संगोई, जयंतिलाल छेडा, प्रकाश शांतिलाल गाला, दिनेश हेमराज विसरिया के साथ-साथ कई शुभचिंतक उपस्थित थे। साथ ही कच्छ एक्सप्रेस को चलाने के लिए हरी झंडी दे दी।

Related posts

हॉटस्टार के “छत्तीस और मैना” में अमिका शैल धानी के रूप में चमक रही हैं

Khula Sach

Mirzapur : लालगंज जमीन मुआवजे के मामले में अपनी-अपनी गोटी लाल करते लोग!

Khula Sach

Hardoi : पंचायतीराज विभाग के डीपीआरओ अपनी मिलीभगत से करवाते है भ्रष्टाचारी- आशीष मिश्रा

Khula Sach

Leave a Comment