
‘राम सेतु’ की शूटिंग के क्रम में अभिनेता अक्षय कुमार ने अपना नया लुक जारी किया
मुंबई : अरुणा भाटिया, विक्रम मल्होत्रा और लाइका प्रोडक्शन्स की नवीनतम प्रस्तुति ‘राम सेतु’ की शूटिंग के क्रम में अपना नया लुक जारी किया है। अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अक्षयकुमार पुरातत्वविद (आर्कियोलजिस्ट) की भूमिका में नज़र आएंगे।’राम सेतु’ में अभिनेत्री नुसरत भरुचा पहली बार अक्षय कुमार के साथ काम कर रही है। ‘राम सेतु’ के अलावा नुसरत भरुचा के पास विशाल फुरिया की ‘चोरी’, ओमंग कुमार की ‘जनहित में जारी’, ‘हुड़दंग’ और ‘अजीब दास्तांस’ जैसे प्रोजेक्ट्स हैं। परंतु इन सब के बावज़ूद नुसरत भरुचा ‘राम सेतु’ को लेकर काफी एक्साइटेड नज़र आती है। लीड एक्ट्रेस के रोल में जैकलीन फर्नांडीज भी अपना जलवा बिखेरती नज़र आएगी।