रिपोर्ट : बृजेश गोंड
मीरजापुर : थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अहमलपुर ग्राम प्रधान जगत प्रकाश देव (लगभग 45 वर्ष) की आकास्मिक मृत्यु हो गई। 5 दिन पहले उनकी तबीयत खराब हेने पर परिजन मीरजापुर के एक अस्पताल मे उनको एडमिट कराया था। जहा से उनकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई उसके बाद उन्हे वाराणसी के एक निजी हास्पिटल मे एडमिट कराया गया जिसकी 5 दिन से इलाज करने के दौरान हालत मे कोई सुथार नही हुआ और 30 मार्च को मौत हो गई। जगत प्रकाश देव वर्तमान में सिटी ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा अहमलपुर के ग्राम प्रधान थे। वही उनकी मौत के खबर पर जहा परिजन का रो रो कर बुरा हाल हो गया था। वही दूसरी ओर आस पास के गाँव के लोगो ने मौत की खबर सुनते ही परिजन को सांत्वना देने आमजन के साथ साथ जन प्रतिनिधियों का परिवार के लोगो को सांत्वना देने के लिये घर से लेकर गंगा घाट तक़ जमावड़ा लगा रहा। किसी ने घर तो किसी ने गंगा घाट पर पहुच दी सांत्वना। मौत की खबर लगते ही घर पहुचे समाज सेवी समाजसेवी ईजीo अनूप सिंह, साथ ही जिला पंचायत प्रत्याशी वार्ड 3 के विजय प्रधान, प्रत्याशी रतन सोनकर, मझवा विधानसभा प्रभारी/प्रत्याशी पति हरिशंकर बिन्द, बृजेश गोंड पत्रकार, समाजसेवी रंजीत फौजी, ओम प्रकाश गौतम, जोगिंदर यादव, रामजी गौतम, मनोज गौतम, रामदेव यादव, कमलेश शर्मा यादि लोग उपस्थित रहे।