रिपोर्ट : रवि यादव
मुंबई : मानवी हक सुरक्षा दल महाराष्ट्र द्वारा मुबंई मराठी पत्रकार संघ में पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर मानवी हक सुरक्षा दल के प्रमुख भाई जगदीश इंगले ने ठाकरे और पवार सरकार के प्रति तिब्र नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार जो वादा करती है उसे पूरा नहीं करती है। कोरोना काल के चलते मुझे नेताओं से मिलने की भी परवानगी नहीं मिल पा रही है।
उन्होंने कहा महाराष्ट्र में अनुसूचित जनजाति के लोगों को घर, पानी, बिजली की व्यवस्था अभी तक नहीं हो पायी है। जिसका मुझे बहुत दुख है । महाराष्ट्र में जो भी सरकारी जमीन खाली पडी़ है उसे भूमिहीन किसानो को दे देनी चाहिए ताकि वे उसमें फसलें उगा कर अपना और अपने परिवार का भरणपोषण कर सकें। मगर सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है । लेकिन हम अपने हक की लड़ाई जारी रखेंगे तथा तिब्र आन्दोलन भी करेंगे ।