
रिपोर्ट : आशुतोष गुप्ता
मिर्ज़ापुर, (उ.प्र.) : नगर के घण्टाघर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगा कर जिन लोगो का 2011 के जनगणना के अनुसार जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम है उन लोगों को कार्ड वितरित किया जा रहा है। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल स्थानीय निरीक्षण किये और शिविर मे बैठक कर लोगो को कार्ड वितरित किये और लोगों से अपील किए शांति पूर्वक जिन लोगो का लिस्ट मे नाम है कार्ड लेकर योजना का लाभ ले। इस दौरान अध्यक्ष द्वारा लोगो को बताया गया कि आपातकालीन स्थिति में असुविधा से बचने के लिए पात्र व्यक्ति पहले से ही आयुष्मान कार्ड बनवा कर रखें। आयुष्मान कार्ड प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गरीब लोगों को प्रतिवर्ष प्रति परिवार को 5 लाख स्वास्थ्य लाभ दिया जाएगा। देश में लगभग 6 करोड से अधिक व्यक्ति को लाभ दिया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करे। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल सी.एम.ओ. नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत डॉ.सुबोध सिन्हा, नोडल अधिकारी शहरी क्षेत्र डॉ. अरुण कुमार जी, डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर पंकज सरोज आदि लोग उपस्थित रहे।