Khula Sach
खेलताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : खेल में परचम लहराने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

मीरजापुर, (उ.प्र.) : ताज विकलांग सेवा समिति संस्थापक प्रबंधक मकबूल अहमद के द्वारा बरियाघाट स्थित रामटेक पर गत दिनों दिव्यांग खिलाडियों का स्वागत व अभिनंदन समारोह किया गया। यह टीम वाराणसी व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट में समिति द्वारा गठित टीम 66 किंग ऑफ मिर्जापुर ने संभव पैरा स्पोर्ट्स वाराणसी को पराजित कर विजय हुई दिव्यांगों द्वारा व्हील चेयर पर बैठे-बैठे अद्भुत प्रदर्शन कर छक्के चौके लगाए रनो का बेहतरीन शॉट लगाकर समाज के लोगों का यह संदेश दिया है की दिव्यांगजन वी क्षेत्र में परचम लहरा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के विलचेर क्रिकेट एसोसिएशन के जिला संयोजक जिलाध्यक्ष गोलू अली ने कहा कि गाजियाबाद में हुए दो दिवसीय पैरा एथलेटिक्स खेल में भी मिर्जापुर के 15 दिव्यांगों ने प्रतिभाग कर भाला फेंक में संस्था के दिव्यांग विजय भान ने प्रथम गोल्ड मेडल रूद्र प्रताप ने द्वितीय तथा तृतीय स्थान शंकरलाल बिंदनी गोल्ड मेडल पर कब्जा की मिर्जापुर का नाम रोशन किया।

किंग आफ मिर्जापुर के कोच अख्तर अली ने हमारी संस्था के दिव्यांग वाराणसी ललितपुर झांसी एवं गाजियाबाद के जिलों में किंग ऑफ मिर्जापुर के खिलाड़ियों ने व्हीलचेयर द्वारा क्रिकेट भाला फेंक भोला के व्हील चेयर रेस तथा दिव्यांग दौड़ में प्रतिभाग किए गए। सभी दिव्यांग खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने तथा शिखर पर अपना परचम फहराने हेतु 21 मार्च को 12:00 बजे रामटेक मंदिर पर बरिया घाट में समिति के पदाधिकारीयो द्वारा स्वागत कार्यक्रम रखकर उन सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम उपस्थित असलम खान, लल्ली, जीतलाल, गोपी प्रजापति, अजीत कुमार, मोहम्मद अली, विजय भान, सलमान सिद्दीकी, मोहनलाल, नियामत अली, रूद्र प्रताप, अरविंद कुमार, कमलेश, गोलू अली, इमरान अली, कैलाश नाथ श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Related posts

‘‘यही तो थी जिसका इंतजार था!‘‘ एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अनिता भाबी की वापसी पर रोहिताश्व गौड़ ने कही यह बात

Khula Sach

Mirzapur : व्यापारी मनीष गुप्ता हत्याकांड की घोर निंदा – प्रगतिशील मानव समाज पार्टी 

Khula Sach

मारुति सुजुकी सियाज, एमजी हैक्टर को सबसे उच्चतम रीसेल वैल्यू : ड्रूम

Khula Sach

Leave a Comment