Khula Sach
कारोबारताज़ा खबरराज्य

इंडोस्टार सरिया द्वारा लखीमपुर और सीतापुर मे राजमिस्त्री प्रशिक्षण व सम्मान समारोह का समापन

उत्तर प्रदेश : इंडोस्टार टीएमटी सरिया द्वारा लखीमपुर खीरी और सीतापुर में पिछले एक सप्ताह से चल रहे राजमिस्त्री प्रशिक्षण एवं सम्मान समारोह का कारवाँ मिश्रा स्टोर पर आकर समाप्त हुआ। समारोह में लोहार एवं राजमिस्त्रियों को सरिया बनाने की विधि एवं उसकी गुणबत्ता की जानकारी प्रदान की गई।

प्रशिक्षण में राजमिस्त्रियों को सरिये का उचित वजन, ग्रेड, लचीलापन, जंगरोधक, रिंग टेस्ट और सरिये को सही मोड़ने के तरीके पर प्रकाश डाला गया। इसके अतिरिक्त भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा सर्वोत्तम गुणवत्ता के लिए प्रमाणित इंडोस्टार सरिये की खूबियों का विवरण दिया गया। इस विशेष मौके पर मिश्रा स्टोर के संस्थापक पुजारी जी, इंडोस्टार के क़्वालिटी मैनेजर प्रतीक सिंह यादव, मार्केटिंग मैनेजर रवि कुमार, रीजनल सेल्स मैनेजर अतुल वर्मा, सोनू मिश्रा और विपिन शुक्ला मौजूद रहे। प्रशिक्षण समारोह के अंत मे सभी राजमिस्त्रियों को सम्मानित किया गया।

Related posts

जूमकार ने इंटरनेशनल मार्केट्स में किया विस्तार

Khula Sach

लावा ने कलर चेंजिंग बैक के साथ ‘ब्लेज़ प्रो 5G’ लॉन्च किया

Khula Sach

Mirzapur : भाजपा के स्थापना दिवस के 41 वर्ष पूरे होने पर नपाध्यक्ष ने 2 सीटो से 300 सीटो तक के सफर का बताया इतिहास

Khula Sach

Leave a Comment