Khula Sach
कारोबारताज़ा खबर

इंफ्‍लुएंसर गाइडलाइंस : एएससीआइ को दी जा सकेगी 21 मार्च तक फीडबैक; अंतिम गाइडलाइंस 15 अप्रैल को जारी होगी 

मुंबई : एडवटाईजिंग स्‍टैण्‍डर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया (एएससीआइ) ने शुक्रवार को डिजिटल मीडिया पर इंफ्‍लुएंसर एडवटाईजिंग के लिए ड्राफ्‍ट गाइडलाइंस पर फीडबैक की समय सीमा को बढ़ाकर 21 मार्च 2021 कर दिया है। उपभोक्‍ताओं, विभिन्‍न हितधारकों और इंफ्‍लुएंसर्स के लिए पहले यह समयसीमा 8 मार्च थी। विभिन्‍न हितधारकों से मिले अनुरोध के बाद इस समयसीमा को बढ़ा दिया गया है।

ड्राफ्‍ट गाइडलाइंस की घोषणा के बाद से, एएससीआइ को उपयोगी फीडबैक मिला और गाइडलाइंस को अंतिम रूप देने में इन पर विचार किया गया। एएससीआइ गाइडलाइंस को मिले जबर्दस्‍त सहयोग को लेकर खुश है। बढ़ाई गई समयसीमा के साथ, एएससीआइ और अधिक फीडबैक मिलने की उम्‍मीद कर रहा है।

फीडबैक पर विचार करने के लिए अंतिम गाइडलाइंस 15 अप्रैल को जारी की जाएगी और इन्‍हें 1 मई से लागू किया जाएगा।

Related posts

Rohtas : ऑल इंडिया रेलवे शु- शाईन वर्क्स युनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संस्थापक, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामएकबाल राम ने सुनी जनता की समस्या

Khula Sach

Mirzapur : केक काटकर जश्न मनाया विभाग, टीकाकरण में प्रदेश में छठवां स्थान 

Khula Sach

Mirzapur : गाय, गंगा और गांव से ही भारतीय संस्कृति की रक्षा संभव- गुरु प्रसाद

Khula Sach

Leave a Comment