मुंबई : एडवटाईजिंग स्टैण्डर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया (एएससीआइ) ने शुक्रवार को डिजिटल मीडिया पर इंफ्लुएंसर एडवटाईजिंग के लिए ड्राफ्ट गाइडलाइंस पर फीडबैक की समय सीमा को बढ़ाकर 21 मार्च 2021 कर दिया है। उपभोक्ताओं, विभिन्न हितधारकों और इंफ्लुएंसर्स के लिए पहले यह समयसीमा 8 मार्च थी। विभिन्न हितधारकों से मिले अनुरोध के बाद इस समयसीमा को बढ़ा दिया गया है।
ड्राफ्ट गाइडलाइंस की घोषणा के बाद से, एएससीआइ को उपयोगी फीडबैक मिला और गाइडलाइंस को अंतिम रूप देने में इन पर विचार किया गया। एएससीआइ गाइडलाइंस को मिले जबर्दस्त सहयोग को लेकर खुश है। बढ़ाई गई समयसीमा के साथ, एएससीआइ और अधिक फीडबैक मिलने की उम्मीद कर रहा है।
फीडबैक पर विचार करने के लिए अंतिम गाइडलाइंस 15 अप्रैल को जारी की जाएगी और इन्हें 1 मई से लागू किया जाएगा।