वाराणसी, (उ.प्र.) : इंटरनेशनल साइकॉलजी ओलंपियाड 2021 का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन दी साइकोलॉजिस्ट द्वारा कायचिकित्सा विभाग, आयुर्वेद संकाय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हाल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो वी एन मिश्र, पूर्व विभागाध्यक्ष न्यूरोलॉजी विभाग एवं पूर्व मेडिकल सुपरीटेंडेंट एस एस हॉस्पिटल, बीएचयू ने कहा कि न्यूरोलॉजी विषय का जन्म भी मनोविज्ञान से जुड़ा हुआ है न्यूरोलॉजिकल समस्याओं के ठीक होने में मनोवैज्ञानिक परामर्श की अहम भूमिका होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो जे एस त्रिपाठी मानस रोग विभाग, काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने कहा कि आज मनोविज्ञान की स्वीकार्यता सभी क्षेत्रों में बढ़ रही है आगामी आने वाले दिनों में मनोवैज्ञानिकों की आवश्यकता और बढ़ेगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ अजय तिवारी चेयर पर्सन इंटरनेशनल साइकॉलजी ओलंपियाड ने कहा कि यह आयोजन मनोविज्ञान के छात्रों में जागरूकता उत्पन्न करेगी।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम पारंपरिक रूप से मां सरस्वती एवं महामना पंडित मालवीय जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ हुआ। प्रशांत मणि त्रिपाठी संस्थापक दी साइकोलॉजिस्ट एवं महासचिव इंटरनेशनल साइकॉलजी ओलंपियाड ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। डॉ तुषार सिंह मनोविज्ञान विभाग, बीएचयू, डॉ मनोज कुमार तिवारी, वरिष्ठ परामर्शदाता एवं वाइस चेयरपर्सन इंटरनेशनल सायकोलॉजी ओलंपियाड व डॉ शैल शंकर सिंह ने कार्यक्रम को मुख्य रूप से संबोधित किया। अतिथियों ने संयुक्त रुप से स्नातकोत्तर तथा स्नातक स्तर के 10-10 विद्यार्थियों को मेडल, नगद व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन पायल जयसवाल परीक्षा नियंत्रक इंटरनेशनल साइकॉलजी ओलंपियाड तथा उत्कर्ष श्रीवास्तव दी साइकोलॉजिस्ट ने धन्यवाद ज्ञापन किया।