रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा
मीरजापुर, (उ.प्र.) : बैंको के निजीकरण के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के राष्ट्रीय आहवान पर 16 मार्च 2021 को गाँव से शहर तक समस्त बैंकों के समस्त शाखाओं में पूर्णत तालाबंदी रहा और 18 मार्च 2001 को भी पूर्णतः ताल रहेगा। इस क्रम में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के जिला संयोजक सुरेश पांडेय के नेतृत्व में जनपद मीरजापुर के समस्त कर्मचारी व अधिकारी इण्डिया बैंक डकीनगंज शाखा पर एकत्र होकर भारत सरकार के तानाशाही के खिलाफ प्रदर्शन किया।
श्री पाण्डेय के नेतृत्व में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले जुलूस के रूप में निम्नवत् बैंक शाखाओं जैसे-आई.डी.बी.आई, पी.एन बी. एक्सिस बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, इन्डेस बैंक, विजया बैंक, बैंक आफ इण्डिया, युनियन बैंक, आईसीआईसीआई बैंक आदि का भ्रमण करते हुए पुनः डकीनगज शाखा पर एकत्रित हुए तथा श्री पाण्डेय ने समस्त कर्मचारियों से पुनः अपील किया कि 16 मार्च 2021 को पुन डकीनगंज शाखा पर प्रातः 10 बजे धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
यूपीबीईयू के जिलाय्यक्ष साथी गिरिजा शंकर की अध्यक्षता में सभा हुई। सभा को सम्बोधित करते हुए सुरेश पाण्डेय ने कहा कि सरकार द्वारा सरकारी बैंकों का निजीकरण से इस देश के बैंक कर्मी ही नहीं, देश की आम जनता (किसान, मजदूर, व्यापारी, बेरोजगार युवक) के हितों के विपरीत है। बैंकों के निजीकरण से भारत माँ का नारा देने वाले केन्द्र सरकार भारत माँ के साथ गददारी पर उतारू है। किसी भी रूप में निजीकरण उचित नहीं है, यह देश के साथ भयंकर धोखा होगा। इससे इस देश के आम नागरिक को भी जागरूक रहना पड़ेगा। आज के हड़ताल से जनपद का लगभग 250 करोड़ से अधिक क्लियरिंग चेक प्रभावित हुए।
सभा प्रदर्शन के दौरान आशीष मिश्रा, विनय सिंह, विकास चन्द, अनुप वत्स, निशा मेहो. पुनीत जायसवाल, संजीव पाण्डेय, राकेश कुमार, अश्विनी कुमार, शशिशेखर पाण्डेय, प्रभू नारायण, पंकज कुमार, रितेश कुमार, योगेन्द्र बहादुर, डी०पी० राय, नितेश शुक्ला, रविन्द्र प्रताप सिंह, भूपेश जायसवाल, बी0बी० लाल, सुरेन्द्र कुमार, राजेश्वर, घुटुर, राहुल, सूबेदार यादव, प्रभू नारायण, देवेन्द्र चौरसिया, रामबाबू, ललित कुमार, दीपक कुमार, विजयशंकर, मनीष रंजन, संजय दूबे, रामनारायण गौरव श्रीवास्तव, शुभम अग्रवाल, आशीष गौतम, बदरूद्दीन, निर्मला देवी, श्रीकांत शर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।