Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : फुटबाल प्रतियोगिता के समापन में पहुँचे नपाध्यक्ष, महिला खिलाड़ियों को सम्मानित कर बढ़ाया हौसला

रिपोर्ट : बृजेश गोंड

मीरजापुर, (उ.प्र.) : नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल सोमवार की दोपहर नगर के महुवारिया स्थित बी.एल.जे मैदान पर पहुँचे। जहाँ जिला फुटबाल संघ के द्वारा दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया था।

बता दे फुटबाल खेल को बढ़ावा देने के लिये जिला फुटबाल संघ द्वारा 14 मार्च को बी.एल.जे मैदान पर दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पुरूष वर्ग में 12 टीमो एवं महिला वर्ग में जिले की चार टीमो ने प्रतिभाग किया। पहला फाइनल मुकाबला महिला वर्ग टीम के बीच खेला गया। जिसमें साई स्पोर्टिंग क्लब एवं ओम साई स्पोर्टिंग क्लब की टीम फाइनल मुकाबले में पहुँची। जिसमे साई स्पोर्टिंग क्लब की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुये श्रेया तिवारी ने 2 गोल किये।

फाइनल मुकाबला 2-0 के अंतर से साई स्पोर्टिंग क्लब ने ओम साई स्पोर्टिंग क्लब को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। नपाध्यक्ष ने सभी विजेता-उपविजेता महिला खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। पुरूष वर्ग के फाइनल मुकाबले में यंग बॉयज और विक्रम क्लब की टीम पहुँची। जिसमे यंग बॉयज की टीम ने 1-0 से फाइनल मुकाबला अपने नाम किया।

इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि फुटबॉल विश्व मे खेला जाने वाला सबसे लोकप्रिय खेल है। फुटबॉल खेलने से शारिरिक और मानसिक विकास होता है। खेल कोई भी हो पूरे मनोयोग से खेलना चाहिये तभी उसमे सफलता मिलती है।इस मौके पर अजय सिंह,अजय कौशल, डॉ राजेश सिंह यादव, राजीव लोचन विश्वकर्मा, विजय शंकर गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।

Related posts

Uttar Pradesh : वक्त की तो तयशुदा रफ्तार है क्यों बशर की जीत में भी हार है

Khula Sach

आईएनएफएस का बिगिनर्स के लिए ऑनलाइन बैंडमिंटन कोर्स

Khula Sach

लक्ष्मी और मिर्जापुर 2 के बाद, अमिका शैल ट्रैप्ड और मास्क मैन के साथ 2020 को कर रही है अलविदा

Khula Sach

Leave a Comment