हिंदू रक्षा दल के जिला संयोजक आशीष मिश्रा ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपनी बैठक में लगाया आरोप…..
हरदोई, (उ.प्र.) : जिले की विकासखंड हरपालपुर की ग्राम पंचायत श्यामपुर पंजा पर अपना निशाना साधते हुए आशीष मिश्रा ने कहां की श्यामपुर पंजा में 2018 में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 235 ग्रामीणों का शौचालय के लिए धन स्वीकृत भारत सरकार द्वारा हुआ था। जिसमें ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान की मिलीभगत से गबन कर लिया गया। ग्रामीणों को भारत सरकार द्वारा दिया हुआ लाभ व उनका हक उनको नहीं मिला। इस संबंध में जिला संयोजक आशीष मिश्रा द्वारा डीपीआरओ से वार्ता करने पर जिला संयोजक को कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया।
इस पर जिला संयोजक ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहां जो शौचालय का गबन हुआ है, वो डीपीआरओ की मिलीभगत से हुआ है। तीन साल से भटक रहे ग्रामीण उनको नहीं मिला अधिकार बोले जिला संयोजक आशीष मिश्रा ने कहां कि अपने कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को लेकर मुख्यमंत्री को जल्द से जल्द देंगे ज्ञापन साथ ही जिला संयोजक ने कहां मिलीभगत से जो गबन हुआ है उस पर जिला संयोजक मुख्यमंत्री से दोषी अधिकारियों के खिलाफ करेंगे जांच की माँग।