Khula Sach
कारोबारताज़ा खबर

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

मुंबई : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, एम.वी. राव, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ के साथ आलोक श्रीवास्‍तव कार्यपालक निदेशक एवं अन्य वरिष्ठ कार्यपालकों द्वारा व्यक्तिगत रूप से चन्दरमुखी बिल्डिंग में स्थित केन्द्रीय कार्यालय के सभी महिला कर्मचारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उनके द्वारा सभी महिला कर्मचारियों को आदर एवं प्रशंसा के प्रतिक के रूप में पुष्प देकर बधाई दी गयी।

सभी महिला कर्मचारियों ने श्री राव जी की इस पहल की सराहना की। एक महिला अधिकारी ने इस पर आभार व्यक्त करते हुए बताया कि यह उनके जीवन का एक अविस्मरणीय तथा अनमोल दिवस है और यह एक सुखद आश्चर्य का क्षण था कि हमारे प्रबंध निदेशक एवं सीईओ तथा कार्यपालक निदेशक प्रवेशद्वार पर खडे होकर हमें बधाई दे रहे हैं। हम खुशी और कृतज्ञता से अभिभूत हुए हैं। हमारा मन उस परमानंद की अनुभूति से भर गया है, जिसे शब्दों में अंकित नहीं किया जा सकता। इस उत्साहवर्धक प्रेरणा से हम उत्‍साह से और आगे बढेंगे।

Related posts

साने गुरूजी प्राइमरी स्कूल में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन

Khula Sach

2021 के लिए सामान्य आउटलुकः भारत और दुनिया के लिए कैसा रहेगा साल

Khula Sach

कहानी : भूख

Khula Sach

Leave a Comment