Khula Sach
अपराधमीरजापुरराज्य

Mirzapur : तीन युवकों के शव मिलने से सनसनी, पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस, मामले की जांच पड़ताल में जुटी

रिपोर्ट : संस्कार सिंह

मीरजापुर, (उ.प्र.) : थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत नन्दूपुर गांव में सड़क के किनारे तीन व्यक्तियों के शव मिले है। सूचना पर थाना चुनार पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया गया तो मृतको में एक व्यक्ति के पास से मिली डायरी के आधार पर उसकी पहचान राजकुमार उर्फ पिन्टू यादव पुत्र घुघली यादव निवासी गोरारी रोहतास बिहार उम्र करीब-35 वर्ष के रुप में हुई। मृतक राजकुमार के भाई बिट्टू यादव ने बताया कि 13 मार्च 2021 को शाम 4-5 बजे के मध्य उसका भाई (राजकुमार) जो पिन्टू कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी बाईपास रोड सोनभद्र की स्कार्पियों गाड़ी चलाता था वाहन स्वामी पिंटू कुमार व पड़ोस के गांव के रहने वाले ओम पुत्र जमीदार साव उम्र करीब-30 वर्ष निवासी जमुआ थाना गोरारी रोहतास बिहार के साथ गोरारी से रवाना हुए थे। तीनो शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही एवं अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related posts

सिविल-२० इंडिया की हुई बैठक में स्वास्थ्य और पर्यावरण पर हुई चर्चा

Khula Sach

Mirzapur : सपा जिला सचिव कन्हैया यादव के निधन से सपा ने जताया शोक

Khula Sach

Mirzapur : जीवित को मृत तथा मृत को दिखाया जा रहा जीवित

Khula Sach

Leave a Comment