रिपोर्ट : बृजेश गोंड/आशुतोष गुप्ता
मीरजापुर, (उ.प्र.) : महामहिम राष्ट्रपति भारत के जनपद में 14 मार्च 2021 को प्रस्तावित भम्रण/ आगमन के दृष्टिगत 13 मार्च 2021 को पुलिस अधीक्षक द्वारा डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल ओझला पुल में सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस/ पीएसी व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण की ब्रीफिंग की गयी। ब्रीफिंग कार्यक्रम के दौरान जनपद एवं गैर जनपद से ड्यूटी हेतु आये पुलिस बल के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को वीआईपी के उच्चतम सुरक्षा श्रेणी को देखते हुए अत्यन्त सतर्कता पूर्वक रहकर ड्यूटी करने, सभी ड्यूटीयों, रूट व्यवस्था के बारें में बिन्दुवार बताकर, सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बनाए गए भिन्न-भिन्न प्वाइंटो पर नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण को पूर्ण सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटीयों का निर्वहन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया, एवं सेफ हाउस, हेलीपैड, मन्दिर परिसर, रुट व्यवस्था आदि के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया, इसके उपरान्त सुरक्षा व्यवस्था लगा सम्पूर्ण पुलिस बल द्वारा रिहर्सल किया गया।
उक्त ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी सदर, नगर, चुनार, लालगंज व ऑपरेशन सहित गैर जनपद से आये हुए के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।