काशीपुर : गलवालिया इस्पात उद्योग के तत्वाधन में उजाला हॉस्पिटल ने काशीपुर के ग्रामीण इलाकों मे रहने वालों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।आयोजित शिविर में 300 से ज्यादा कि संख्या मे लोगों ने स्वास्थ परीक्षण कराकर डॉक्टर से परामर्श लिया। प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक जारी रहे शिविर में काशीपुर के निकट सभी ग्रामों के लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
उजाला हॉस्पिटल के प्रमुख डॉक्टर द्वारा कर्मचारियों का ब्लूडप्रसेर, वजन, शुगर, ह्रदय रोग एवं आखो का परीक्षण किया गया। शिविर में इंडोस्टार के प्रबंधक प्रमोद सिंह तोमर, टेक्निकल वी.पी संजय शर्मा, मानव संसाधन विभाग प्रमुख वीरेन्द्र शुक्ला, मार्केटिंग प्रमुख अमित जयपाल, क्वालिटी मैनेजर प्रतीक सिंह यादव, मार्केटिंग मैनेजर अभिषेक, गौरव जी, रोहित शर्मा, अमित शर्मा, सत्येंद्र यादव, रामबाबू शर्मा एवं सर्वेश कुशवाह मौके पर मौजूद रहे।