Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : महाशिवरात्रि के पर्व पर शिवपुर रामेश्वरम महादेव मंदिर पर किया गया फलहाल वितरण

रिपोर्ट : आशुतोष गुप्ता

मीरजापुर, (उ.प्र.) : मां अन्नपूर्णा सेवा संस्थान ट्रस्ट के द्वारा महाशिवरात्रि के पर्व पर विंध्य क्षेत्र में स्थित शिवपुर रामेश्वरम महादेव में फलाहारी वितरण किया गया, जिसमें बाबा के भक्तों के द्वारा बड़े हर्ष और उल्लास के साथ प्रसाद को ग्रहण किया गया।

pमां अन्नपूर्णा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुधांशु चौरसिया, कोषाध्यक्ष गणेश मोदनवाल, सचिव प्रमोद निषाद, संगठन मंत्री मुन्ना कुमार, मिडिया प्रभारी शिव लोचन वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य सुदामा मोदनवाल, किशन मोदनवाल, जगन निषाद, रिंकू अग्रहरि, संजय गिरी, सत्यम चौरसिया, निकेत दूबे, रंजित गुप्ता, दीपक वर्मा विनय निषाद आदि सहित के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।मां अन्नपूर्णा की अध्यक्ष के द्वारा अन्य क्षेत्र में सहयोग देने वाले सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया और आने वाले समय में ऐसे ही अनेक सामाजिक कार्य करने का जो हमारी संस्था ने दृढ़ संकल्प लिया है उसे समय-समय पर करती रहेगी मां अन्नपूर्णा सभी भक्तों का कल्याण करे।

Related posts

विलॉगिंग के जरिए करें अपने बिजनेस का प्रमोशन कैसे जानें ट्रूपल के को. फाउंडर से

Khula Sach

Mirzapur : टी.बी. जागरूकता व निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम आयोजित

Khula Sach

लेवरेज एडु ने 500 ‘लेवरेज पार्टनर्स’ का आंकड़ा पार किया

Khula Sach

Leave a Comment